10 famous temples of Shri Krishna in India

प्रेम मंदिर

यह मंदिर वृंदावन में स्थित है। मंदिर की सजावट खास तरीके से की गई है। रात के वक्त ये मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से चमकता रहता है।

इस्कॉन मंदिर

यह भी वृंदावन में स्थित है। ये मंदिर साल 1975 में बनाया गया था। ये मंदिर कृष्णा बलराम मंदिर के नाम भी जाना जात है।

द्वारकाधीश मंदिर

मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर में मुरली मनोहर की सुंदर मूर्ति विराजमान है। मथुरा में पावन यमुना नदी पर कई घाट बने हुए हैं।

श्रीनाथ जी मंदिर

राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर अपनी मूर्तियों के लिए जाना जाता है। ये मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था जो श्री कृष्ण को समर्पित है।

बैंगलोर इस्कॉन मंदिर

बैंगलोर का इस्कॉन मंदिर भारत के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर में शुमार किया जाता है। ये मंदिर साल 1997 में बनाया गया था।

श्री रंछोद्रीजी महाराज मंदिर

ये मंदिर गुजरात में गोमती नदी के किनारे दकोर के मुख्य बाजार के बीचों-बीच स्थित है। इस मंदिर की संरचना 1772 में मराठा नोबेल द्वारा की गई थी।

अरुलमिगु श्री पार्थसारथी स्वामी मंदिर

चेन्नई में स्थित ये मंदिर 8वीं सदी में बनाया गया था। इस मंदिर में विष्णु भगवान की कई तरह मूर्तियां हैं, जो भक्तों को आकर्षित करती हैं।

बालकृष्ण मंदिर

कर्नाटक के हंपी में स्थित बालकृष्ण मंदिर की संरचना बेहद अनोखे तरीके से की गई है। इस मंदिर में बालकृष्ण विराजमान हैं।

उडुपी श्री कृष्ण मठ

कर्नाटक शहर में भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर को 13वीं सदी मे बनाया गया था।

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here