2 जून तारीख आते ही दो जून की रोटी ट्रेंड करने लगता है
कहावत है कि '2 जून की रोटी' नसीब वालों को मिलती है
दरअसल, 2 जून की रोटी का मतलब तारीख से नहीं है
दो वक्त के खाने से है दो जून की रोटी का मतलब
अवधि भाषा में वक्त को जून भी बोला जाता है
दो जून की रोटी मतलब दो समय यानी कि सुबह और शाम की रोटी है
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।