Anupam Kher's love showered on mother Dulari
अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के साथ स्पेशल बॉन्ड साझा करते हैं
एक्टर की मां दुलारी अपना जन्मदिन मना रही हैं
इस खास अवसर पर अनुपम ने मां के नाम खास पोस्ट शेयर किया है
अनुपम ने अपनी मां और फैमिली मेंबर्स की कुछ तस्वीरें साझा की हैं
अनुपम खेर ने मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'ईश्वर आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें, आप हमारे लिए कौन हैं, इसकी भावना को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है'
एक्टर ने आगे लिखा, 'मरते दम तक जिसका प्यार न बदले वो मां है, दुनिया जब भी रुलाती है, मां हंसाती है, मां खुशियों की तिजोरी की चाबी है'
सरेआम मीडिया से पंगा ले चुके हैं ये स्टार्स
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।