Ayushmann Khurrana Movie Anek Review
Anek Movie Story है नॉर्थईस्ट के हमारे उन लोगों की जो हमारे होकर भी खुद को हमारा नहीं समझते
क्यों नॉर्थईस्ट के लोग खुद को इंडिया का हिस्सा नहीं समझते?
क्यों वहां के कुछ लोग इंडिया से अलग होना चाहते हैं? वहां शांति बहाल करने में दिक्कत क्या है?
ये हमारे अपने लोगों की कहानी है, जिसे कहा जाना चाहिए और दमदार तरीके से कहा गया है.
आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर कॉप के किरदार में हैं, हर बार की तरह लुक से लेकर अंदाज अलग है.
Andra kevichusa नॉर्थ ईस्ट की ऐसी लड़की के किरदार में हैं, जो इंडिया के लिए बॉक्सिंगकरना चाहती है
ये मसाला एंटरटेनटर नहीं है तो अगर आप मसाला फिल्मों को शौकीन हैं तो इस फिल्म से निराश हो सकते हैं.
ऐसी ही रोचक Web Story देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।