Best batting performance ever in IPL finals

आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं गुजरात और मुंबई में से कोई एक टीम फाइनल में पहुंचेगी

हम आपको आईपीएल फाइनल में खेले गए टॉप पांच बैटिंग परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं

5. मनविंदर बिस्ला vs CSK (2012) 89 रन (48 बॉल)

आईपीएल 2012 के फाइनल में KKR के मनविंदर बिस्ला ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रन की पारी खेली थी। KKR फाइनल जीता था

4. मुरली विजय vs RCB (2011) 95 रन (52 बॉल)

मुरली विजय ने 2011 में CSK से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल में 52 गेंदों में 95 रन की तूफानी पारी खेली थी। सीएसके ने यह मैच 58 रन से जीता और लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया

3. मनीष पांडेय vs KXIP (2014) 94 रन (50 बॉल)

KKR से खेलते हुए मनीष पांडेय ने 2014 आईपीएल फाइनल में पंजाब के खिलाफ 50 गेंदों में 94 रन की पारी खेली थी। केकेआर ने फाइनल 3 विकेट से अपने नाम किया और दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया

2. ऋद्धिमान साहा vs KKR (2014) 115* रन (55 बॉल)

2014 आईपीएल के फाइनल में पंजाब के ऋद्धिमान साहा ने शतक जड़ा था। उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 115 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, केकेआर से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा

1. शेन वॉटसन vs सनराइजर्स हैदराबाद (2018) 117* रन (57 बॉल)

आईपीएल 2018 में शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में 57 गेंदों में नाबाद 117 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी से चेन्नई ने एकतरफा जीत हासिल की थी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था

अहमदाबाद में शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी से जीत रहे सबका दिल

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here