Dhoni met the family of this 20-year-old star bowler of CSK
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 10वीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है
चेन्नई ने अभी तक चार आईपीएल खिताब जीते हैं
धोनी यह फाइनल जीत कर मुंबई के पांच आईपीएल खिताब की बराबरी करना चाहेंगे
चेन्नई की सफलता की एक बड़ी वजह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैं
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई में पथिराना के परिवार से मुलाकात की
पथिराना की छोटी बहन विशुका ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ परिवार की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं
विशुका ने लिखा- अब हमें यकीन है कि मल्ली (मथीशा का निकनेम) सुरक्षित हाथों में है जब थाला ने कहा- आपको मथीशा के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ हैं
विशुका ने लिखा, ''इस पल के बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था'', मथीशा को उनके एक्शन की वजह से जूनियर मलिंगा भी कहा जाता है
पथिराना ने इस साल 11 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए हैं, वह इस सीजन डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं
चेन्नई की टीम फाइनल में मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 के विजेता से 28 मई को भिड़ेगी
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 50+ रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।