'Gadar 2' becomes the queen of Sunday, OMG! The magic of 'puja' remains intact
इन दिनों ड्रीम गर्ल 2, गदर 2, जेलर और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों से सिनेमाघर गुलजार हैं
वीकएंड पर एक बार फिर सनी देओल का जादू ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है और गदर 2 का कारोबार 500 करोड़ पार हो चला है
10वें दिन (दूसरे इतवार) 'ड्रीम गर्ल 2' ने 8 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है, आयुष्मान की फिल्म का कुल कारोबार अब 86.06 करोड़ हो गया है
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गदर 2 ने चौथे रविवार (24वें दिन) को 8.50 करोड़ कमाए, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 501.87 करोड़ हो गया है
गदर 2 के साथ ही रिलीज हुई ओएमजी 2 ने 24वें दिन 2.20 करोड़ कमाए और फिल्म का कुल कारोबार 146.72 करोड़ हो गया है
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 25वें दिन (चौथे इतवार) रजनीकांत की जेलर ने 3.05 करोड़ कमाए और इसका कुल कलेक्शन 335.87 करोड़ हो गया है
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।