GT vs MI in Qualifier-2, strength and weakness of both the teams

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा

हम आपको दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी बता रहे हैं

मुंबई इंडियंस ताकत

रोहित-ईशान के अलावा फॉर्म में आ चुके सूर्या-ग्रीन जैसी बैटर का होना, जो किसी भी मैच को पलट सकती है आकाश मधवाल जैसा गेंदबाज मिलना, जिसने काफी हद तक बुमराह-आर्चर की कमी नहीं खलने दी मुंबई की टीम किसी भी बड़े स्कोर का पीछा करने में सक्षम है, उसने इस सत्र में ऐसा करके दिखाया है

मुंबई इंडियंस कमजोरी

मुंबई के खिलाफ कई बार बड़े स्कोर भी बने हैं, जो नॉकआउट मैच में घातक हो सकता है आर्चर के रिप्लेसमेंट क्रिस जॉर्डन अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं तिलक वर्मा चोट से उबरने के बाद पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं

गुजरात टाइटंस ताकत

शुभमन गिल का जबरदस्त फार्म में होना, वह अकेले दम पर मैच निकालने की क्षमता रखते हैं शमी और राशिद की जोड़ी गुजरात को खूब फली है। शमी की ओर से लिए गए शुरुआती विकेटों के बाद राशिद ने दबाव बनाया है इम्पैक्ट क्रिकेटर के रूप में विजय शंकर जबरदस्त भूमिका निभा रहे हैं

गुजरात टाइटंस कमजोरी

अहम पड़ाव पर कप्तान हार्दिक का बल्ले से नहीं चलना, उन्होंने पिछली चार पारियों में 8,8,4, 25 रन बनाए हैं मिलर इस सीजन नहीं चले हैं, उन्होंने इस बार कोई अर्धशतक नहीं लगाया है शुभमन को छोड़कर गुजरात की पूरी बल्लेबाजी उसके लिए चिंता बनी है

IPL में इन पांच बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन, कार्तिक भी शामिल

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here