Hansal Mehta got married after living in a live-in for 17 years.

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने साल 2022 को अपनी लिव-इन पार्टनर सफीना हुसैन के संग शादी रचाई थी

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए हंसल मेहता ने फैंस को अपनी दूसरी शादी से हैरान कर दिया था

पोस्ट में उन्होंने लिखा, 17 साल और दो बच्चे, अपने बेटों को बड़ा होता हुआ देखने और अपने सपनों को पूरा करने के बाद हमने शादी करने का फैसला किया है

लाइफ में हमेशा की तरह यह भी बिना तैयारी और बिना किसी प्लानिंग के था

हंसल मेहता ने आगे लिखा, हालांकि हमारा प्यार और कसमें सच थीं और प्यार की हमेशा जीत होती है

शादी के इस खास मौके पर हंसल और सफीना की दोनों बेटियां किमाया और रेहाना भी मौजूद थीं

पद्मश्री पाने वाले पहले हारमोनियम वादक थे महमूद धौलपुरी

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here