If you do grill for food then know these tricks

सब्जियों को ग्रिल करते समय स्टिक का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि ये गिरे नहीं।

ग्रिलर में चारकोल के बड़े टुकड़े रखने की बजाय मीडियम साइज के टुकड़े अच्छी तरह से फैलाएं और फिर उन्हें गर्म करें।

खाने को ग्रिल करने से पहले अपने बीबीक्यू को प्री हीट जरूर करें।

ऐसा करने से खाना जल्दी ग्रिल हो जाएगा।

फ्रिज से कोई चीज निकाल कर सीधा ग्रिल कभी ना करें। ऐसा करने से खाना अंदर से कच्चा रह सकता है।

खाने को फ्रिज से निकाल कर रूम टेंपरेटर पर आने दें, उसके बाद ही ग्रिल करे।

आंवले का जूस बनाने की आसान विधि

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here