Immediately remove these 5 fake apps of ChatGPT from the phone
नवंबर ने ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद से ही प्ले स्टोर पर इसके फर्जी एप की भरमार हो गई है।
ChatGPT ने फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए अपने एप को जारी किया है, जो कि अभी अमेरिकी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
यानी अब तक भारत में ChatGPT का कोई भी मोबाइल एप उपलब्ध नहीं है।
यदि आपने भी ChatGPT का कोई फर्जी एप डाउनलोड कर लिया है तो उसे तुरंत हटा दें।
ये एप AI एप्स में लॉगिन के नाम पर यूजर्स से निजी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, जो बाद में ऑनलाइन धोखाधड़ी का कारण बनते हैं।
Open Chat GPT - AI Chatbot app AI Chatbot - Ask AI Assistant AI Chat GBT - Open Chatbot app AI Chat - Chatbot AI Assistant Genie - AI Chatbot
जेफ बेजोस ने गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से की सगाई, रिपोर्ट में दावा
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।