कौन हैं पंचायत 2 की 'रिंकी'
मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत 2' में 'रिंकू' का किरदार सान्विका सिंह ने निभाया
सान्विका डांस और एक्टिंग की शौकीन हैं. पंचायत 2 उनके लाइफ का सबसे बड़ा ब्रेक कहा जा रहा है.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालीं सान्विका शुरुवात में अपने करियर को लेकर कंफ्यूज थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सान्विका अपने परिवार से झूठ बोलकर मुंबई अपनी दोस्त के पास आई थीं.
वेब सीरीज में सीधी-सादी दिखने वालीं सान्विका रियल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं.
पंचायत 2 के बाद सान्विका सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गई हैं. उन्हें यहां 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, सान्विका सिंह को लोग अब नेशनल क्रश भी कहने लगे हैं.
आने वाले समय में सान्विका कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होने वाली हैं.
ऐसी ही रोचक Web Story देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।