ऑफिस कलीग को डेट करते वक्त ध्यान रखें ये बातें |
ऑफिस कलीग से प्यार करने में कोई बुराई नहीं है। बस यह ध्यान रहे कि आप ऐसी कोई गलती न करें जो पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों का कारण बन जाए।
वर्कप्लेस पर मौज-मस्ती करने से बचें और जितना हो सके ऑफिस के काम पर ध्यान देने की कोशिश करें।
काम के समय एक दूसरे से बातचीत न करें। ऐसा करने से ध्यान लगाने में मुश्किल हो सकती है।
ऑफिस गॉसिप से बचने के लिए अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई डिस्कशन न करें। आपस में की गई बातें अपने तक ही रखें।
शुरुआती दौर में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का पोस्ट या तस्वीर को शेयर करने से बचें। ऐसा करके आप तुरंत को-वर्कर्स की नजर में आ जाएंगे।
ऑफिस में मनमुटाव से बचें। इससे माहौल और निगेटिव बन जाएगा और काम करने में मन नहीं लगेगा।
ऑफिशियल मेल पर गलती से भी पर्सनल चैट न करें। कोई भी बात करनी हो तो मैसेज के जरिए ही करें।
अपने ऑफिस में पार्टनर की वजन से मूड खराब है तो कलीग से इस बारें में इनडायरेक्टली भी कुछ न कहें।
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें ताकी रिश्ता मजबूत बने और आप साथ खुश रह सकें।
Next: घर में पॉजिटिव वाइव्स लाएंगे फेंगशुई के ये टिप्स.
ऐसी ही रोचक Web Story देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।