Make a swing for Balagopal at home
बाल गोपाल को पालने में झुलाने के लिए घर पर ही आसानी से लड्डू गोपाल का झूला बना सकते हैं
प्लास्टिक या लकड़ी की टोकरी, रंग-बिरंगे धागे या ऊन, मखमल का कपड़ा, मोती, मोटी सुई
टोकरी को रंग बिरंगे धागों और अंदर मखमल के कपड़े से सजा लें
टोकरी के चार तरफ से ऊन या फिर मोटी डोरी से झूले को लटकाए
ऊन के चारों छोर को लंबा रखते हुए ऊपर की ओर एक गांठ बांध दें और इस गांठ को मंदिर में कहीं लटकाते हुए बांध दें
मोती से गुथा हुआ एक धागा टोकरी में सामने की ओर बांधे जिससे नंदलाल के पालने को झुलाया जा सके
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।