Money never stays with such people, they become poor

धन का का अपव्यय करने वाले

चाणक्य कहते हैं कि जो लोग जरुरत नहीं होने पर भी पैसों को खर्च करते हैं ऐसे लोगों के पास कभी धन नहीं रहता है

धन का गलत प्रयोग करना

जो लोग गलत कार्यों में धन का प्रयोग करते हैं या किसी का अहित करने के लिए धन का प्रयोग करते हैं ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं

धन की बचत न करने वाले

जो लोग धन आने पर उसका सही प्रकार से योजना बनाकर व्यय नहीं करते ऐसे लोगों के पास कभी भी धन नहीं रहता है

जिनके घर नहीं होती साफ-सफाई

चाणक्य नीति के अनुसार जिन लोगों के घर में साफ-सफाई नहीं होती है उस घर में कभी भी बरकत नहीं होती है

आलसी लोगों के घर में नहीं होती बरकत

चाणक्य कहते हैं कि अलसी लोग अपनी बर्बादी की वजह खुद बनते हैं, आलसी लोगों पर मां लक्ष्मी कभी अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं

ईश्वर पर भरोसा न करने वाले

जो लोग ईश्वर पर भरोसा नहीं करते हैं ऐसे लोगों का जीवन दरिद्रता में बीतता है

बागेश्वर धाम की तरह हिंदू राष्ट्र चाहती हैं जया किशोरी!

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here