Moto G84 or Infinix GT 10 Pro, which is better phone in low price
Moto G84 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को 20 हजार से कम कीमत पर पेश किया गया है।
इसी कीमत पर हाल ही में Infinix GT 10 Pro भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 प्रोसेसर मिलता है।
Moto G84 5G में 6.5 इंच pOLED डिस्प्ले जबकि Infinix GT 10 Pro में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। दोनों फोन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है।
Moto G84 में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। जबकि Infinix GT 10 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 प्रोसेसर मिलता है।
Moto G84 5G- 50(OIS)+8+16MP(फ्रंट) Infinix GT 10 Pro- 108+2+2+32MP(फ्रंट)
Moto G84 5G- 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग Infinix GT 10 Pro- 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।