Nabi scored a half-century in 24 balls, made a record by hitting fours and sixes.

एशिया कप में मंगलवार को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दो रन से हरा दिया, इस रोमांचक मैच में जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम सुपर-फोर में पहुंच गई

वहीं, अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी, इससे पहले नेपाल भी बाहर हो चुकी है

अफगानिस्तान को श्रीलंका ने 292 रन का लक्ष्य दिया था, सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करने के लिए अफगानिस्तान को यह रन 37.1 ओवर में बनाने थे

इस रन चेज में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने तूफानी पारी खेली, उन्होंने 32 गेंदों पर 65 रन बनाए

नबी ने 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है

इससे पहले यह रिकॉर्ड मुजीब उर रहमान के नाम था। उन्होंने इसी साल कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था

तीसरे स्थान पर 21 गेंदों के साथ राशिद खान, चौथे स्थान पर 28 गेंदों के साथ नबी और पांचवें स्थान पर 28 गेंदों के साथ शफिकुल्लाह शिनवारी हैं

वनडे एशिया कप की किसी एक पारी में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट के मामले में भी नबी शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए

अफरीदी ने 2010 में दांबुला में बांग्लादेश के खिलाफ 60 गेंदों में 124 रन बनाए थे, तब उनका स्ट्राइक रेट 206.66 का रहा था

नबी ने श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में 203.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ हैं

हालांकि, रन चेज करते हुए अफगानिस्तान की पारी 37.4 ओवर में 289 रन पर सिमट गई, न तो टीम जीत सकी और न ही सुपर फोर के लिए क्वालिफाई कर सकी

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here