Offer this favorite food to Laddu Gopal
प्रसाद में लड्डू गोपाल को मक्खन मिश्री बहुत पसंद है, इसलिए उन्हें मक्खन मिश्री का भोग चढ़ाएं
आटे की पंजीरी लड्डू गोपाल को बहुत पसंद है, इसलिए धनिया और आटे दोनों की पंजीरी का भोग कान्हा को जरूर लगाएं
कान्हा के पसंदीदा भोग में से एक है मखाने वाली खीर, इसलिए कन्हैया को मखाने और मेवे वाली खीर का भोग लगाएं
पंचामृत के बिना कान्हा की पूजा अधूरी होती है, पंचामृत से लड्डू गोपाल का अभिषेक किया जाता है और फिर प्रसाद रूप में इसे बांटा जाता है
यह एक स्वादिष्ट व्यंजन है, जो पारंपरिक रूप से जन्माष्टमी के पर तैयार किया जाता है, इस दिन इसका भी भोग अवश्य लगाएं
कान्हा को तुलसी बेहद प्रिय हैं, इसलिए जो भी प्रसाद कान्हा को चढ़ाएं उसमें तुलसी की पत्तियां अवश्य मिलाएं
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।