Payal slaps Kritika! Know Armaan's reaction
यूट्यूबर अरमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी दोनों पत्नी के बीच तकरार होती दिख रही है
कृतिका पायल को आईफोन गिफ्ट करती दिख रही हैं, लेकिन फोन का डिब्बा खोलते ही पायल भड़क गईं
दरअसल डिब्बे में आईफोन था ही नहीं, जिसके बाद पायल ने गुस्से में कृतिका को थप्पड़ जड़ दिया
दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा बढ़ते देख अरमान बीच में आए और फिर उन्होंने पायल को आईफोन गिफ्ट किया
आप सोचें कि पायल-कृतिका के बीच सचमुच झगड़ा हुआ है तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है, यह सिर्फ एक फनी वीडियो है
पायल वीडियो में कृतिका से झाड़ू-पोंछा करवाती भी नजर आ रही हैं, फैंस इस पोस्ट पर काफी दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं
बच्चे की मासूमियत पर वारे गए 'सल्लू भाई'!
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।