Rahul Dravid caught in Muralitharan's 'spin', said such thing
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने दुनियाभर के कई बल्लेबाजों को लेकर बयान दिए हैं
उनका कहना है कि मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ उन महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जो उनकी गेंद को पढ़ने का तरीका नहीं ढूंढ सके थे
मुरलीधरन ने कहा कि भारत के कई महान बल्लेबाज जैसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर उनकी गेंद को पढ़ लेते थे लेकिन द्रविड़ ऐसा नहीं कर सके थे
मुरलीधरन ने अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘800’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह बातें कहीं
उन्होंने कहा- सचिन मेरी गेंद को बहुत अच्छी तरह पढ़ लेते थे, लेकिन ज्यादा खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते थे। ब्रायन लारा भी इसमें सफल रहे थे, लेकिन वह भी मेरी गेंदों को हिट नहीं कर सके थे
इस मौके पर महान क्रिकेटर तेंदुलकर भी मौजूद थे। तेंदुलकर ने स्पिन इस जादूगर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया
सचिन ने कहा- मैं पहली बार 1992-93 में इनसे मिला था और तब से हम अच्छे दोस्त हैं। पूरी दुनिया जानती थी कि वह किस तरह से गेंद को स्पिन कराते थे
सचिन ने कहा- आप उन्हें ‘एक्सप्रेसवे’ पर भी गेंदबाजी कराओगे तो वह गेंद को टर्न करा लेंगे। भले ही कैसी भी सतह हो
सचिन ने कहा- जब मुरलीधरन ने ‘दूसरा’ गेंद डालनी शुरू की तो 18 महीने नेट पर इसका काफी अभ्यास किया
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।