Rare coincidence after 50 years on Vishwakarma Puja, do these measures for progress

जानकारों के अनुसार करीब 50 साल बाद विश्वकर्मा पूजा के दिन कई दुर्लभ योग बन रहा है

इनमें अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और द्विपुष्कर योग शामिल हैं, ये सभी शुभ योग आपके मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक होते हैं

विश्वकर्मा पूजा पर दुर्लभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 06.07 - सुबह 10.02 (17 सितंबर 2023) द्विपुष्कर योग - सुबह 10.02 - सुबह 11.08 (17 सितंबर 2023) अमृत सिद्धि योग - सुबह 06.07 - सुबह 10.02 (17 सितंबर 2023) ब्रह्म योग - 17 सितंबर 2023, प्रात: 04.13 - 18 सितंबर 2023, प्रात: 04.28

नौकरी में तरक्की के लिए कर लें ये उपाय

विश्वकर्मा पूजा के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें, उन्हें फूल, हल्दी, कुमकुम, नारियल अर्पित करें, इससे नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं

आर्थिक लाभ के लिए ये उपाय करें

विश्वकर्मा जयंती के दिन कार्यस्थल पर मशीनरी की पूजा कर ऊं आधार शक्तपे नम: मंत्र का जाप करें, मान्यता है इससे व्यापार अच्छा फलफूलता है

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here