Reel life 'Sita' departed from 'Mithila' like a daughter
'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया हाल ही में मिथिला पहुंची थीं
मिथिला में एक्ट्रेस का स्वागत बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया था
अभिनेत्री के इस दौरे के वक्त मिथिला वासियों ने उनका बेटी की तरह ख्याल रखा
लेकिन माता सीता की जन्म भूमि मिथिला से जब दीपिका ने विदा लिया तो वह क्षण भावुक कर देने वाला था
दीपिका जब मिथिला से विदा हुईं तो उन्हें एक बेटी की तरह विदाई दी गई
इस दौरान सभी की आंखें नम भी दिखीं, वहीं दीपिका की भी आंखें छलक आईं
दीपिका ने वीडियो साझा कर यह बताया कि मिथिला के लोगों ने उन्हें सीता माता की तरह देखा और प्रेम दिया
दीपिका का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, फैंस इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं
प्रणाली राठौर ने खरीदी नई कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।