Remember Disha Salian, who was Sushant Singh Rajput's manager?

दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं

दिशा का जन्म 26 मई 1992 को कर्नाटक के उडुपी में हुआ था

दिशा की मौत 8 जून 2020 की रात को बिल्डिंग की छत से गिरने से हुई थी

दिशा की मौत के छह दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली थी

इसके बाद इन दोनों मौतों को लेकर काफी विवाद हुए, दिशा की मौत को सीधे तौर पर सुशांत की मौत से जोड़ा गया था, इस बात की खूब चर्चा हुई कि दोनों की हत्या की गई थी

सीबीआई की एक टीम ने दिशा की मौत की छानबीन की, टीम ने दावा किया था कि दिशा की हत्या नहीं हुई थी, सीबीआई के मुताबिक वो तो बहुत ज्यादा नशे में थी, जिसकी वजह से वह अपने फ्लैट से बाहर गिर गई थीं

'केरल स्टोरी'- 'आईबी 71' पर भारी Fast X की सवारी

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here