See pictures inside the Parliament House before the inauguration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे

नए भवन को 64,500 वर्ग मीटर के एरिया में बनाया गया है

नए संसद भवन की डिजाइनिंग गुजरात की आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइन ने की है।

इसमें लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग जैसी कई सुविधाएं हैं

नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है

इसमें लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है

राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है

नए संसद भवन में लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी के मोर जैसी और राज्यसभा को राष्ट्रीय पुष्प कमल की डिजाइन दी गई है

नई संसद में संविधान हॉल को बीचोंबीच में बनाया गया इसके ऊपर अशोक स्तंभ लगा है

जानें कौन हैं राहुल तेवतिया की पत्नी ऋद्धी पन्नू

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here