Sehwag jumps into 'India-India' dispute, demands for jersey
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक खास मांग की है
उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पर 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखने को कहा है। सहवाग ने कहा कि इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है
उन्होंने विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई को ट्रोल भी किया। सहवाग ने कहा- टीम इंडिया नहीं, टीम भारत है
सहवाग ने एक्स (पहले ट्विटर), ''मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे
सहवाग ने लिखा- हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम 'भारत' को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है
सहवाग ने कहा- मैं बीसीसीआई और जय शाह से आग्रह करता हूं कि वह सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो
सहवाग ने आगे लिखा- 1996 के विश्व कप में नीदरलैंड भारत में विश्व कप में हॉलैंड के रूप में खेलने आया था। 2003 में जब हम उनसे खेले, तब वे नीदरलैंड थे और अब भी वही हैं
सहवाग ने लिखा- बर्मा ने अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम वापस बदलकर म्यांमार कर दिया है और कई अन्य लोग अपने मूल नाम पर वापस चले गए हैं
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।