Special cake came on the anniversary of Nita-Mukesh Ambani
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने 1985 में नीता अंबानी संग शादी की थी
इस साल मार्च में दोनों ने अपनी शादी की 38वीं एनिवर्सरी मनाई
इस मौके पर खास आयोजन रहा, जिसमें सबकुछ खास था
लेकिन दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी का केक बेहद स्पेशल था, जिसका फोटो एक फैन पेज ने साझा किया है
केक की सजावट मल्टीकलर के रोज और फोंडेट से की गई थी
बता दें कि नीता-मुकेश के तीन बच्चे हैं, दो बेटे आकाश और अनंत हैं, वहीं बेटी का नाम ईशा है
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।