The largest statue of Lord Ganesha is in this country
भारत के अलग-अलग हिस्सों में गणेश जी की पूजा की जाती है
देश में भगवान गणेश को समर्पित कई मंदिर हैं
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान गणेश की सबसे बड़ी प्रतिमा भारत में नहीं बल्कि किसी और देश में है
दरअसल भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा थाईलैंड के ख्लोंग ख्वेन शहर के एक इंटरनेशनल पार्क में है।
थाईलैंड के इस शहर को चचोएंगसाओ या 'सिटी ऑफ गणेश' नाम से भी जाना जाता है
ये प्रतिमा करीब 40 मीटर ऊंची है जो कांस्य धातु से निर्मित है इसे थाईलैंड की राजकुमारी द्वारा स्थापित करवाया गया था
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।