These five batsmen did embarrassing performance in IPL, Karthik also included

आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है

इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड बनाए तो कुछ ने शर्मनाक प्रदर्शन भी किया

आपको यहां उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनका औसत कम से कम 10 पारियां खेलने के बाद सबसे कम है

दीपक हुड्डा

लखनऊ सुपर जाएंट्स के दीपक हुड्डा ने 12 पारियों में 84 रन बनाए, उनका औसत 7.64 का ही रहा

दिनेश कार्तिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिनेश कार्तिक ने 13 पारियों में 140 रन बनाए, उनका औसत 11.67 का ही रहा

अंबाती रायुडू

चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू ने 11.66 की औसत से रन बनाए हैं, उनके नाम 13 पारियों में 139 रन हैं

महिपाल लोमरोर

आरसीबी के महिपाल लोमरोर को 11 पारियों में मौके मिले, उन्होंने 15.44 की औसत से 135 रन ही बनाए

मोईन अली

चेन्नई सुपरकिंग्स के मोईन अली ने 14 पारियों में सिर्फ 124 रन बनाए, उनका औसत 17.71 का ही रहा

सचिन तेंदुलकर को शादी की सालगिरह पर मिला खास तोहफा, Video

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here