These four richest cricketers selected in Indian World Cup team
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कमान कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी है
वनडे वर्ल्ड कप पांच अक्तूबर को शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा
टीम में रोहित (कप्तान), कोहली, बुमराह, शुभमन, राहुल, हार्दिक (उपकप्तान) , श्रेयस, जडेजा, ईशान, सूर्यकुमार, कुलदीप, सिराज, शमी, अक्षर और शार्दुल शामिल हैं
टीम इंडिया के चार खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो क्रिकेट की पिच पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी धमाल मचा रहे हैं
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। वह न केवल क्रिकेट के जरिए, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं
एमपीएल लाइव के मुताबिक, विराट की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,046 करोड़ रुपये है
सालाना कमाई के तौर पर देखें तो विराट लगभग 15 करोड़ रुपये है, महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये और हफ्तेभर में उनकी कमाई 28,84,615 रुपये और एक दिन में करीब 5,76,923 रुपये होती है
वनडे वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा भी क्रिकेट के अलावा कई जरियों से ताबड़तोड़ कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिटमैन करीब 214 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। क्रिकेट की पिच पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के अलावा वह कमाई के मामले में भी धमाल मचा रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। सिर्फ क्रिकेट से उनकी सालाना कमाई 23 करोड़ रुपये से ज्यादा की है
हार्दिक पांड्या भी अपने रॉयल लाइफ के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टार ऑलराउंडर की कुल नेटवर्थ करीब 11 मिलियन डॉलर यानी 91 करोड़ रुपये से ज्यादा की है
हार्दिक को हर वनडे मैच में 20 लाख रुपये, टेस्ट मैच में 30 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।