These people make intimate scene easy by saving shame and modesty

बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में बोल्ड और इंटीमेट सीन रहते हैं, कई बार इन सीन को पर्दे पर देखना भले ही दर्शकों को बहुत अच्छा लगता हो, लेकिन इसे फिल्माते समय एक्ट्रेस या एक्टर कंफर्टेबल नहीं होते

सीन के दौरान कई बार एक्ट्रेसेस को शिकायत होती है

ऐसे में इन समस्याओं से निजात के लिए पहली इंटीमेट सीन्स को-ऑर्डिनेटर बॉलीवुड में सामने आई हैं

फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन के दौरान स्टार्स को कंफर्ट लेवल देने और सीन्स से जुड़ी हिचकिचाहट और दिक्कतों को दूर करने का काम ही इंटीमेट को-ऑर्डिनेटर का होता है

बॉलीवुड की पहली इंटीमेट को-ऑर्डिनेटर आस्था खन्ना बन चुकी हैं

इसका सीधा उदहारण है फिल्म गहराईयां, फिल्म में दीपिका और सिद्धार्थ के कई इंटीमेट सीन हैं और इसके लिए भी इंटिमेट सीन्स कोऑर्डिनेटर की हेल्प ली गई है

बता दें कि आस्था खन्ना सर्टिफाइड इंटिमेसी को-ऑर्डिनेटर हैं

इंटीमेट को-ऑर्डिनेटर आस्था ने बातचीत में बताया कि ' भारत में सबसे पहले 'मस्तराम' नाम का एक शो आया था, जिसके लिए एक इंटिमेसी को-ऑर्डिनेटर को कनाडा से बुलाया गया था'

मंदिर में दर्शन करना इन स्टार्स को पड़ा भारी, खूब हुए ट्रोल

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here