These rare yogas are being formed on Ganesh Chaturthi after 300 years
गणेश चतुर्थी का पर्व 18 सितंबर से शुरु होने जा रहा है
गणेश चतुर्थी के दिन से ही जगह-जगह गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती हैं, और गणेश जी की पूजा की जाती है
इस बार 300 साल बाद ऐसा दुर्लभ योग बन रहा है
आइए जानते हैं इन तीन योगों के बारे में
ब्रह्मा योग में ब्रह्मा, विष्णु, और महेश तीनों शक्तियां वहां पर एक साथ साक्षात मौजूद रहती हैं
शुक्ल योग में जितने भी जातक गणेश चतुर्थी में शामिल होते हैं उनके घर में शुभ ही शुभ होता है
शुभ योग यानी गणेश जी के भक्तों के घरों मेंभी शुभ लाभ की स्थापना हो जाती है, आमदनी में बरकत अधिक और हानि कम होती है, और घर में जो भी रहते हैं स्वस्थ रहते हैं
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।