This is how 'Jethalal' became the owner of 'Gada Electronics' from Salman's 'Servant'
पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी आज किसी परिजय के मोहताज नहीं हैं
आज दिलीप जोशी अपना जन्मदिन मना रहे हैं, आज भले ही दिलीप जोशी इतने बड़े मुकाम पर हैं, उनका सफर इतना आसान नहीं रहा है
दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से की थी, इस फिल्म में उन्होंने सलमान के नौकर ‘रामू’ का रोल प्ले किया था
इसके बाद वह सलमान खान की दूसरी फिल्म हम आपके हैं कौन में भोला प्रसाद के किरदार में नजर आए हैं
वहीं दिलीप जोशी के जेठालाल वाले किरदार की बात करें तो जेठालाल बने दिलीप जोशी की एक्टिंग और एटीट्यूड के सब कायल हैं
तारक मेहता शो ऑफर होने से पहले दिलीप एक अन्य सीरियल में काम कर रहे थे, लेकिन वह सीरियल ऑफ एयर हो गया
ऐसे में दिलीप पूरे एक साल तक बेरोजगार रहे, तभी अचानक 2008 में दिलीप जोशी को यह शो ऑफर हुआ और उनकी किस्मत बदल गई
बिग बॉस फेम गोरी नागौरी से मारपीट
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।