Try the Maharashtrian look of these actresses on Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी पूरे देश में सेलिब्रेट होती है लेकिन महाराष्ट्र में ये इस फेस्टिवल को जबरदस्त धूमधाम से मनाया जाता है
गणेश चतुर्थी फेस्टिवल के दौरान एक्ट्रेसेस के महाराष्ट्रियन लुक ट्राई करें, हर कोई आपकी तारीफ करेगा
गणेश चतुर्थी के मौके पर माधुरी दीक्षित की तरह बनारसी साड़ी के साथ झुमके और नेकलेस ट्राई करें और सिंपल हेयर बन बनाएं
पीला रंग गणेश चतुर्थी पर फेस्टिव वाइब देता है. श्रद्धा कपूर की तरह ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी के साथ सिंपल लुक क्रिएट करें
ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन लुक चाहिए तो अमृता खानविलकर का ये स्टाइल रिक्रिएट करें, न्यूली वेड लड़कियों के लिए ये लुक बेस्ट रहेगा
बनारसी साड़ी के साथ पर्ल ज्वेलरी से रिच लुक क्रिएट कर सकती हैं, लुक को हाईलाइट करने के लिए अलग से दुपट्टा पेयर करें
गणेश चतुर्थी फेस्टिवल के दौरान लाइट वेट लुक के लिए शिल्पा की तरह साड़ी ड्रेप करें, नथ के साथ लुक को महाराष्ट्रियन टच दें
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।