Virat Kohli met Haris Rauf, hugged, watch video

23 अक्तूबर 2022 का वह दिन कौन भूल सकता है, जब विराट कोहली ने अपनी पारी से पाकिस्तान को चौंका दिया था

टी20 वर्ल्ड कप के उस मैच में विराट ने नाबाद 82 रन की पारी खेल सबका दिल जीत लिया था

उस मैच में 19वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर विराट ने एक ऐसा छक्का लगाया था, जिसे सिर्फ विराट जैसा दिग्गज बल्लेबाज ही लगा सकता है

उस छक्के के लगभग एक साल बाद विराट और हारिस एक बार फिर मिले हैं, पल्लेकल में एशिया कप मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में दोनों ने मुलाकात की

दोनों ने बेहद गर्मजोशी से हाथ मिलाया और फिर गले लगे जैसे दोनों बेहद अच्छे दोस्त रहे हों

हारिस ने विराट के टी20 वर्ल्ड कप वाले छक्के की काफी तारीफ की थी और कहा था कि सिर्फ विराट ही ऐसा कर सकते हैं

भारत और पाकिस्तान शनिवार को भिड़ेंगे। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है

इस वीडियो में विराट रऊफ से पूछ रहे हैं कि बॉडी ठीक है? फिर रऊफ कहते हैं, बस लगे हुए हैं। इस पर विराट रऊफ से कहते हैं कि बड़े लम्बे चौड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम में भी मुलाकात हुई। इसके अलावा कोहली ने शाहीन आफरीदी और शादाब खान से भी मुलाकात की। इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेयर किया

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here