Vivo V29e Vs Moto Edge 40: Which one to buy for 30 thousand is wise?
Vivo V29e को आज ही भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Vivo V29e, 30 हजार से कम कीमत पर आता है। लगभग इसी कीमत पर Moto Edge 40 भी मिलता है।
Vivo V29e में एमोलेड डिस्प्ले जबकि Moto Edge 40 में pOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
Vivo V29e- 64+8+50MP (फ्रंट कैमरा) Moto Edge 40- 50+13+32MP (फ्रंट कैमरा)
Vivo V29e में 5,000mAh बैटरी के साथ 44W की फास्ट चार्जिंग जबकि Moto Edge 40 में 4500mAh के साथ 68W वायर चार्जिंग और 15 वाट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
यानी कैमरे के मामले में Vivo V29e आगे है जबकि प्रोसेसिंग, फास्ट चार्जिंग, डिस्प्ले और IP रेटिंग के मामले में Moto Edge 40 आगे है।
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।