What is this... Armaan Malik's second wife Kritika is pregnant again, this is Payal's reaction

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अकसर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चा में आईं हैं उनकी दूसरी बीवी कृतिका.

दरअसल अपने लेटेस्‍ट वीलॉग में कृतिका ने बताया कि वह 1 मंथ प्रेग्नेंट हैं. आपको बता दें कि अरमान मलिक और कृतिका मलिक 6 अप्रैल, 2023 को एक बेटे के पैरेंटस बने थे.

कृतिका ने अपने वीलॉग में ये भी बताया है कि उनकी डयू डेट अगले साल मई/जून में है.

कृतिका ने कहा कि उन्‍होंने अपने घर पर ही अपनी प्रेग्नेंसी का टेस्‍ट किया था. हालांकि अभी तक वह हॉस्पिटल नहीं गई हैं.

कृतिका की प्रेगनेंसी की खबर सुनकर अरमान की पहली पत्‍नी पायल भी काफी खुश नजर आती हैं.

पायल और अरमान को ये गुड न्‍यूज देने के बाद कृतिका अपनी फैमिली के बाकी सदस्‍यों से भी ये खबर शेयर करती हैं.

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here