When did Shahrukh become a 'villain' before 'Jawan'?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है
इस फिल्म में किंग खान बाप और बेटे का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म एक्टर निगेटिव रोल में भी नजर आ रहे हैं
शाहरुख खान 1993 में आई अब्बास-मस्ता की फिल्म 'बाजीगर' में निगेटिव किरदार में नजर आए थे
किंग खान ने फिल्म 'डर' में राहुल मेहरा का निगेटिव किरदार प्ले किया था, फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका सनी देओल निभा रहे थे
फिल्म 'अंजाम' में भी बॉलीवुड के बादशाह ग्रे शेड कैरेक्टर में नजर आए थे
डुप्लीकेट फिल्म में अभिनेता का डबल रोल था, एक था बबलू चौधरी का और दूसरा मन्नू दादा जो एक क्रिमिनल होता है
शाहरुख फरहान अख्तर की 'डॉन 2' में नजर आए फिल्म में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था
फिल्म 'फैन' में भी उनका डबल रोल था, गौरव का किरदार भयानक निगेटिव था
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।