Who is the doctor who performed Dhoni's surgery? How much is his fee?

आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी के घुटने में चोट लग गई थी

धोनी ने चोटिल घुटने के साथ सीजन खेला और चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाया

धोनी ने आईपीएल जीतने के बाद गुरुवार (1 जून) को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन कराया

धोनी की यह सर्जरी डॉक्टर दिनशॉ परदीवाला ने की, उन्होंने ही ऋषभ पंत का ऑपरेशन किया था

दिनशॉ आर्थ्रोस्कोपी, स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स और शोल्डर सर्विस के निदेशक और सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख हैं

दिनशॉ की शैक्षिक डिग्री हैं: एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थोपेडिक्स), डीएनबी (ऑर्थोपेडिक्स), एफसीपीएस

दिनशॉ के पास कुल 22 साल का अनुभव है, वह चार भाषाएं बोलते हैं: हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी

दिनशॉ पारदीवाला की परामर्श फीस 2500 रुपये है, हालांकि उनका ऑपरेशन शुल्क किसी को पता नहीं

WTC Final: विराट-रोहित ने जमकर की बल्लेबाजी, टीम से जुड़े मोहम्मद शमी

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here