Why is Lal Baad Raja famous all over the world?

गणेश उत्सव की तैयारियां

गणपति बप्पा को आने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. गणेश जी के आगमन को लेकर लोगों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं

मुंबई में होती है धूम

खासतौर पर, मुंबई में गणेशोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन यहां लाल बाग के राजा का पंडाल सबसे मशहूर है

लाल बाग के राजा

10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान लाल बाग के राजा के दरबार में न सिर्फ सेलेब्रिटी बल्कि विदेशी लोग भी आते हैं

पूरी दुनिया में मशहूर

लाल बाग के राजा दुनियाभर में मशहूर हैं. साल 1930 में इनकी स्थापनी हुई थी. लोगों के सिर पर छत बची रहे, गणपति जी से ऐसी मन्नत मांगी गई

मन्नत हुई पूरी

गणपति जी ने लोगों की मन्नत पूरी की, जिसके बाद बप्पा की प्रतिमा यहां स्थापित की गई. इन्हें 'मन्नत के गणपति' भी कहा जाता है

लगती हैं दो कतारें

यहां दो तरह की कतार लगती है. एक केवल राजा के दर्शन के लिए, दूसरी कतार मन्नत की कतार

करोड़ों का चढ़ावा

लालबाग के दरबार में चढ़ने वाला चढ़ावा भी हर साल सुर्खियों में छाया रहता है. यहां करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है

आने वाले हैं गणपति बप्पा

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Click Here