Woman planted more than 300 varieties of plants in the house
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की एक महिला का पर्यावरण के प्रति अनोखा प्रेम है.
दमोह के श्रीवास्तव कॉलोनी में रहने वाली प्रियंका तिवारी ने पर्यावरण प्रेम के चलते अपने घर को ग्रीन हाउस बना लिया है.
उनके घर की सीढ़ियों, दीवारों, बालकनी, छत से लेकर खिड़कियों तक में सिर्फ पौधे ही पौधे नजर आते हैं.
प्रियंका के घर में 300 से ज्यादा किस्म के पौधे हैं. घर के ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक पौधे लगे हैं.
उन्होंने फुलवारी, झूमर, सब्जी के अलावा औषधीय पौधे भी लगाए हैं. उनका पूरा परिवार पौधों की खास देखभाल करता है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पर्यावरण प्रेम
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।