महिमा और उनकी अनलकी लव लाइफ
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में नजर आईं महिमा चौधरी रातों-रात फेमस हो गईं। हालांकि, महिमा की पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ काफी उठा-पटक भरी रही।
महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग में हुआ, जिनका असली नाम रितु चौधरी है।
फिल्म 'परदेस' के बाद उनके करियर की ऊंचाई को लेकर जैसी उम्मीदें की जा रही थी वैसा कुछ हुआ नहीं।
महिमा की इसी डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन उनके करियर का ग्राफ नीचे आने लगा।
महिमा प्रफेशनल से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। महिमा का नाम टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ जुड़ा था।
करीब 3 साल बाद महिमा ने लिएंडर से रिश्ता तोड़ लिया क्योंकि संजय दत्त की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं।
कहते हैं कि महिमा ने एक बार लिएंडर को रिया से फोन पर बातें करते सुन लिया था, जिसके बाद उन्होंने उनसे रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ लिया।
साल 2006 में महिमा चौधरी की शादी की खबर ने सबको चौंकाया। उनकी लाइफ में आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी की एंट्री हुई।
इस शादी से महिमा को एक बेटी अरियाना हैं। महिमा और बॉबी की शादीशुदा लाइफ साल 2013 में बिखर गई और वह बॉबी से अलग रहने लगीं।
महिमा ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई थीं और शुरुआती स्टेज पर पता लगते ही उन्होंने ट्रीटमेंट करवा लिया।
ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।